अंतरराष्ट्रीय

चीन ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइज़री- 'अमेरिका जाने से पहले सोच लें'
10-Apr-2025 11:52 AM
चीन ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइज़री- 'अमेरिका जाने से पहले सोच लें'

अमेरिका के साथ बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच चीन ने अपने नागरिकों को अमेरिका की यात्रा के लिए आगाह किया है.

चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने एक ट्रैवल एडवाइज़री ज़ारी की है. इसमें मंत्रालय ने अपने नागरिकों को 'सावधानी से यात्रा करने' और अमेरिका जाने से पहले 'जोखिमों का पूरी तरह से आकलन' करने और 'सोच समझकर यात्रा करने' का सुझाव दिया है.

इसमें 'चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापार संबंधों में गिरावट और संयुक्त राज्य अमेरिका की घरेलू सुरक्षा स्थिति' का हवाला दिया गया है.

वहीं चीन के शिक्षा मंत्रालय ने एक अलग चेतावनी जारी की है. इसमें छात्रों को अमेरिका में पढ़ाई का फ़ैसला करने से पहले 'सुरक्षा जोखिम का आकलन' करने के लिए कहा गया है.

बता दें कि टैरिफ़ को लेकर चीन और अमेरिका आमने-सामने आ गए हैं. चीन ने अमेरिका की वस्तुओं पर 84 फ़ीसदी टैरिफ़ की घोषणा की है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने चीन के सामानों पर 125 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट