अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ़ की घोषणा पर 90 दिनों की रोक लगा दी है. इसके बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर बाज़ार गुरुवार को बढ़ोतरी के साथ खुले.
जापान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाज़ारों के शुरुआती कारोबार में उछाल देखा जा रहा है.
जापान के निक्केई 225 सूचकांक में 8% से ज़्यादा की शुरुआती वृद्धि हुई है. वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी सूचकांक और ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स 200 में लगभग 5% की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है.
वहीं, इससे पहले बुधवार को ट्रंप की ओर से ज़्यादातर देशों के लिए टैरिफ़ पर 90 दिनों की 'रोक' की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाज़ार में उछाल आया.
अमेरिकी शेयर सूचकांक एसएंडपी 500 में 9.5%, नैस्डैक में 12.2% और डॉव जोन्स में 7.9% का उछाल दर्ज़ किया गया.
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ़ बढ़ाकर 125 फ़ीसदी कर दिया है. वहीं, दुनिया के बाकी देशों के लिए उन्होंने हाई टैरिफ़ पर 90 दिनों की 'रोक' को मंज़ूरी दी है. (bbc.com/hindi)