अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 125 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाए जाने के बाद चीन ने भी सख़्ती दिखाई है. एक अधिकारी ने कहा है कि चीन 'चुप नहीं बैठेगा'.
अमेरिका की ओर से चीन पर 104 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाए जाने की घोषणा के बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई की थी. चीन के वित्त मंत्रालय ने अमेरिका से आयात होने वाली वस्तुओं पर शुल्क 34% से बढ़कर 84% करने की घोषणा की.
इस जवाबी कार्रवाई पर ट्रंप ने चीन की चीज़ों पर आयात शुल्क 104 फ़ीसदी से बढ़ाकर 125 फ़ीसदी कर दिया.
चीन का जवाब
चीन की न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ ने वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा, "जब उसके लोगों के अधिकारों और हितों को चोट पहुंचाई जा रही हो, तो चीनी सरकार किसी भी तरह से चुप नहीं बैठेगी."
चीन के एक सरकारी अख़बार ने अपने संपादकीय में लिखा, "वैश्विक एकजुटता व्यापार अत्याचार पर जीत दिला सकती है."
इस लेख में जापान, दक्षिण कोरिया और दूसरी एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के साथ बीजिंग के सहयोग का उल्लेख किया गया है.
इसी बीच चीन के वाणिज्य मंत्री वांग वेंटाओ ने यूरोपीय व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविच और मलेशिया के व्यापार मंत्री ज़फ़रुल अज़ीज़ के साथ बातचीत की है.(bbc.com/hindi)