अंतरराष्ट्रीय

चीन में नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत
09-Apr-2025 10:39 AM
चीन में नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत

बीजिंग, 9 अप्रैल। उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

चेंग्दे शहर के लोंगहुआ काउंटी में मंगलवार रात करीब नौ बजे आग लग गई।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि बुधवार सुबह तक कुल 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। (भाषा)


अन्य पोस्ट