अंतरराष्ट्रीय

@ZELENSKYYUA
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना ने दो चीनी नागरिकों को पकड़ा है, जो रूस की सेना के साथ यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध में शामिल थे.
ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “यह यूक्रेन की सीमा में दोनेत्सक के इलाक़े में हुआ है. इन लोगों के पास पहचान पत्र, बैंक के कार्ड और निजी जानकारी भी मिली है.”
ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि यूक्रेन के पास रूसी सेना में इन दो लोगों के अलावा, कई और चीनी नागरिकों के होने की सूचना है.
उन्होंने लिखा है, “हम इन तथ्यों की जांच कर रहे हैं. ख़ुफ़िया विभाग, यूक्रेन की सुरक्षा सेवा और सेना के संबंधित विभाग इसपर काम कर रहे हैं.”
ज़ेलेंस्की ने बताया है कि उन्होंने यूक्रेन के विदेश मंत्री को फौरन चीन से संपर्क कर इस मुद्दे पर बात करने को कहा है.
इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्रिया सीबिहा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने लिखा है, “जहां तक यूक्रेनी सेना के खिलाफ़ जंग की बात है तो हम यूक्रेन में रूसी सेना के साथ चीनी नागरिकों के शामिल होने की कड़ी आलोचना करते हैं. हमने यूक्रेन में चीनी दूत को विदेश मंत्रालय आने के लिए समन भेजा है ताकि इस मसले पर अपनी आपत्ति जता सकें और उनका स्पष्टीकरण मांग सकें.” (bbc.com/hindi)