अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 50 फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ लगा दिया है. अब चीन पर कुल टैरिफ़ 104 फ़ीसदी हो गया है. यानी अमेरिका पहुँचने वाले चीनी सामान पर अब 104 फ़ीसदी आयात शुल्क लगेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए एक दस्तावेज़ में इसकी पुष्टि की गई है.
व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि 'चीन की अमेरिका के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई की घोषणा के बाद ये क़दम उठाया गया है.'
अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही ट्रंप ने चीन पर 20 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया था. इसके बाद जब ट्रंप ने सारी दुनिया पर टैरिफ़ की घोषणा की तो चीन पर 34 फ़ीसदी टैरिफ़ और लगाया गया. अब लगे 50 फ़ीसदी टैरिफ़ के बाद कुल आयात शुल्क 104 फ़ीसदी हो गया है.
ट्रंप ने सोमवार को ही कह दिया था कि अगर चीन ने अमेरिकी सामान पर आयात शुल्क लगाने के फ़ैसले को वापस नहीं लिया तो वह चीन पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ और लगा देगा.
ट्रंप के बयान पर चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि वो अमेरिकी 'ब्लैकमेल को स्वीकार नहीं करेगा' और इसके ख़िलाफ़ अंत तक लड़ेगा. (bbc.com/hindi)