अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से मुलाकात की.
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ईरान, टैरिफ़ और हमास द्वारा बंधक बनाए गए इसराइली नागरिकों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हुई.
इस बीच, जब राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि क्या टैरिफ़ लगाने पर कोई रोक लगाई जाएगी?
तो उन्होंने कहा, “हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं. कई देश हमारे साथ व्यापारिक समझौते करने आ रहे हैं, लेकिन ये सौदे निष्पक्ष होंगे.”
इस मामले पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, “हम अमेरिका के साथ व्यापार घाटे को खत्म कर देंगे. हमारा इरादा है कि इसे बहुत जल्द किया जाए. हमें लगता है कि यह सही क़दम है और हम व्यापार में आने वाली रुकावटों को भी ख़त्म करेंगे.”
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू पहले अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ़ लगाने की घोषणा करने के बाद उनसे मुलाकात की. (bbc.com/hindi)