अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने टैरिफ़ के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने अपनी मांग रखी है.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक लिखित बयान में इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने कहा है, "अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुज़ारिश है कि वो बांग्लादेश पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ़ को तीन महीने के लिए रोक दें, ताकि अंतरिम सरकार इसे बिना परेशानी के लागू कर सके और बांग्लादेश के लिए अमेरिकी निर्यात को बढ़ाने की दिशा में काम कर सके."
यूनुस ने फ़रवरी में अपने प्रतिनिधि डॉक्टर ख़लीउर रहमान की वॉशिंगटन डीसी की यात्रा का ज़िक्र किया है और ट्रंप को अपनी चिट्ठी में लिखा है, "इस तरह सकारात्मक कदम उठाने वाले हम पहले देश हैं."
यूनुस का कहना है कि फ़रवरी के बाद से ख़ास कदम उठाने के लिए दोनों देश एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)