अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी चेतावनी, कहा- लगाएंगे 50% नए टैरिफ़
08-Apr-2025 8:33 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी चेतावनी, कहा- लगाएंगे 50% नए टैरिफ़

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर नए टैरिफ़ लगाने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाए अपने 34% जवाबी टैरिफ़ वापस नहीं लिए तो वो मंगलवार से चीन पर नए टैरिफ़ लगा देंगे.

ट्रंप का कहना है कि चीन पर जो नए टैरिफ़ लगाए जाएंगे वो 50% होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा था कि वो 9 अप्रैल से चीन से अमेरिका आने वाली वस्तुओं पर 34% लेवी लगाएगा, उसके बाद चीन ने शुक्रवार को घोषणा कर दी कि वो अमेरिका पर भी इस तरह के टैक्स लगाएगा.

इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने 'ट्रूथ सोशल' पर टैरिफ़ से जुड़ी अपनी नीतियों का फिर से बचाव किया है.

अपने ताज़ा अपडेट में ट्रंप ने लिखा है, "दुनियाभर के देश हमसे बात कर रहे हैं. इस बातचीत के लिए एक मुश्किल लेकिन उचित पैमाना तय किया गया है."

ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने स्थानीय समय के मुताबिक़ सोमवार सुबह जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से बात की है और कहा है कि उनके देश ने व्यापार के मामलों में अमेरिका के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है.

ट्रंप का कहना है, "वो हमारी कार नहीं ख़रीदते, लेकिन हम उनकी लाख़ों कार ख़रीदते हैं. यही हाल कृषि और अन्य वस्तुओं के साथ है."

ट्रंप ने कहा है, "इसे बदलना होगा, ख़ासकर चीन को." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट