अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप समर्थक अरबपति कारोबारी ने कहा - टैरिफ़ की गणना का तरीका ग़लत
07-Apr-2025 8:36 PM
ट्रंप समर्थक अरबपति कारोबारी ने कहा - टैरिफ़ की गणना का तरीका ग़लत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले अरबपति कारोबारी बिल एक्मन ने अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी चेतावनी दी है और मांग की है कि ट्रंप हाल में घोषित अपने टैरिफ़ पर रोक लगाएं.

वैश्विक बाज़ार में आए संकट के मुद्दे पर हेज फंड मैनेजर बिल एक्मन ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप को दूसरे देशों को तीन महीने का वक़्त देना चाहिए ताकि वो अमेरिका से व्यापारिक रिश्तों पर बातचीत कर सकें.

सोमवार को एक्मन की तरह ही जेपी मॉर्गन चेस के चेयरमैन जेमी डिमन ने भी चेतावनी दी है.

उन्होंने कहा है कि ट्रंप के टैरिफ के फ़ैसले से अमेरिका में महंगाई बढ़ने का ख़तरा है.

अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने नए टैरिफ का बचाव किया है और कहा है कि "कभी- कभी आपको इलाज के लिए दवा लेनी पड़ती है."

बिल एक्मन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ताज़ा पोस्ट में लिखा है, "'टैरिफ़ का हिसाब लगाने के लिए प्रशासन ने जो तरीका अपनाया है उससे दूसरे देशों का टैरिफ़ हक़ीक़त से चार गुना ज़्यादा दिखता है."

"राष्ट्रपति ट्रंप कोई इकोनॉमिस्ट नहीं हैं और इसलिए वो इस तरह की गणना के लिए अपने सलाहकारों पर निर्भर करते हैं ताकि अपनी नीतियां तय कर सकें. दुनियाभर की अर्थव्यवस्था इस खराब आंकलन की वजह से गिर रही है."

उन्होंने कहा है, "इससे पहले कि राष्ट्रपति इस ख़राब गणित की वजह से कोई बड़ी ग़लती कर दें, राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकारों को 9 अप्रैल से पहले अपनी ग़लती मानकर इसमें सुधार करना चाहिए." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट