अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी शेयर बाज़ार में गिरावट पर राष्ट्रपति ट्रंप बोले- चीज़ें ठीक करने के लिए दवाई लेनी पड़ती है
07-Apr-2025 9:56 AM
अमेरिकी शेयर बाज़ार में गिरावट पर राष्ट्रपति ट्रंप बोले- चीज़ें ठीक करने के लिए दवाई लेनी पड़ती है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विभिन्न देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ की घोषणा की थी. इसके बाद से अमेरिकी शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखी गई है. इस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने मीडिया से कहा, "मैं किसी चीज़ में गिरावट नहीं चाहता, लेकिन कभी-कभी चीज़ें ठीक करने के लिए दवाई लेनी पड़ती है."

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत सहित विभिन्न देशों पर टैरिफ़ लगाने की घोषणा के बाद से शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखी गई है.

हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि नौकरियां और निवेश अमेरिका में वापस आ रहे हैं. दुनिया जल्द ही अमेरिका के साथ बुरा व्यवहार करना बंद कर देगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट