अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेशी अदालत ने अवामी लीग समर्थक 70 वकीलों को जेल भेजा
06-Apr-2025 9:56 PM
बांग्लादेशी अदालत ने अवामी लीग समर्थक 70 वकीलों को जेल भेजा

ढाका, 6 अप्रैल। बांग्लादेश की राजधानी की एक अदालत ने रविवार को अवामी लीग पार्टी का समर्थन करने वाले 70 वकीलों को जेल भेज दिया। इन वकीलों पर पिछले साल हुए जन-विद्रोह के दौरान साथी वकीलों पर “हमला” करने और “हत्या के प्रयास” का आरोप है।

अदालत के अधिकारियों ने बताया कि ढाका के मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश मोहम्मद जाकिर हुसैन ने वकीलों को जमानत याचिका के साथ अदालत में पेश होने के बाद जेल भेजने का आदेश दिया।

हालांकि, अदालत ने नौ महिला वकीलों और ढाका बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अबू सईद सागोर को जमानत दे दी।

इससे पहले वकीलों ने उच्च न्यायालय से आठ सप्ताह के लिए अग्रिम जमानत हासिल की थी और अवधि समाप्त होने के बाद निचली अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।

आदेश के तुरंत बाद वकीलों को वैन के जरिए ढाका सेंट्रल जेल ले जाया गया।

पिछले वर्ष विरोध प्रदर्शनों के दौरान हमला करने और हत्या के प्रयास के आरोप में 144 वकीलों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे। इन प्रदर्शनों के दौरान 1,400 लोग मारे गए थे। (भाषा)


अन्य पोस्ट