अंतरराष्ट्रीय
टैरिफ़ पर बात करने के लिए ट्रंप से मिलेंगे नेतन्याहू
06-Apr-2025 9:01 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात करेंगे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दोनों देशों के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ़ पर चर्चा होगी.
इसराइल उन 60 देशों में से एक है, जिन पर ट्रंप ने ज़्यादा टैरिफ़ लगाया है. अमेरिका में इसराइल से आयात की जाने वाली चीज़ों पर 17 प्रतिशत शुल्क 9 अप्रैल से लागू होगा.
सोमवार को होने वाली ये मुलाक़ात ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस में नेतन्याहू का दूसरा दौरा होगा.
इससे पहले दोनों नेताओं ने ग़ज़ा में युद्ध पर चर्चा करने के लिए फरवरी में मुलाक़ात की थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे