अंतरराष्ट्रीय

कनाडा में भारतीय की चाकू मारकर हत्या, उच्चायोग ने क्या बताया
05-Apr-2025 11:49 AM
कनाडा में भारतीय की चाकू मारकर हत्या, उच्चायोग ने क्या बताया

इमेज कैप्शन,ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने भारतीय नागरिक की चाकू मारने से हुई मौत पर अफ़सोस जताया है (फ़ाइल फ़ोटो)

कनाडा के रॉकलैंड में भारतीय समुदाय के एक शख्स की मौत पर ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने दुःख जताया है.

उच्चायोग ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, "ओटावा के क़रीब रॉकलैंड में चाकू घोंपने से एक भारतीय नागरिक की हुई मौत से हम बेहद दुखी हैं. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. हम भारतीयों के एक स्थानीय सामुदायिक समूब के ज़रिए संपर्क में हैं ताकि पीड़ित के क़रीबियों को हर संभव मिल सके."

फ़िलहाल इस मामले को लेकर ज़्यादा जानकारी का इंतज़ार है कि जिस शख़्स को चाकू मारा गया वो कौन थे और इस घटना के पीछे की वजह क्या रही है. (bbc.com/hindi)


 


अन्य पोस्ट