अंतरराष्ट्रीय

शेख़ हसीना के प्रत्यर्पण से जुड़े सवाल पर क्या बोले विदेश सचिव विक्रम मिसरी?
05-Apr-2025 9:09 AM
शेख़ हसीना के प्रत्यर्पण से जुड़े सवाल पर क्या बोले विदेश सचिव विक्रम मिसरी?

भारत के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पीएम मोदी के थाईलैंड दौरे पर एक प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान एक सवाल के जवाब में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि शेख़ हसीना को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से एक निवेदन आया है.

हालांकि, उन्होंने इस विषय पर आगे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी से शेख़ हसीना को बांग्लादेश प्रत्यर्पित करने के लिए भारत से किए गए किसी औपचारिक अनुरोध को लेकर सवाल किया गया था.

इस पर विक्रम मिसरी ने जवाब दिया, "शेख़ हसीना के सिलसिले में बांग्लादेश की ओर से हमारे पास एक निवेदन आया है. हमारे प्रवक्ता इसके बारे में पहले ही बता चुके हैं. इस समय इस विषय पर कुछ और कहना सही नहीं होगा." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट