अंतरराष्ट्रीय

टैरिफ़ की घोषणा के बाद ट्रंप का पहला पोस्ट, कहा- ऑपरेशन पूरा हुआ
04-Apr-2025 9:41 AM
टैरिफ़ की घोषणा के बाद ट्रंप का पहला पोस्ट, कहा- ऑपरेशन पूरा हुआ

रेसिप्रोकल टैरिफ़ की घोषणा के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहला सोशल मीडिया पोस्ट किया है. 'ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म' पर ट्रंप ने लिखा कि 'ऑपरेशन पूरा'.

ट्रंप ने पोस्ट किया, "ऑपरेशन पूरा हो गया है! मरीज़ बच गया है, और ठीक हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि मरीज़ पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत, बड़ा, बेहतर और समर्थ होगा. अमेरिका को फिर से महान बनाएं!!!"

बता दें कि ट्रंप ने अमेरिका में आयात पर टैरिफ़ की एक लंबी लिस्ट की घोषणा की है.

अमेरिकी समयानुसार, 5 अप्रैल से ज़्यादातर देशों, जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है, पर 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ़ भी लागू होगा. वहीं 9 अप्रैल से अमेरिका के कुछ सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों पर ऊंचे आयात शुल्क लागू होंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट