अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के टैरिफ़ के एलान से दुनिया भर में हलचल, भारत को मिला 'डिस्काउंट' पर कितना लगाया शुल्क?
03-Apr-2025 8:31 AM
ट्रंप के टैरिफ़ के एलान से दुनिया भर में हलचल, भारत को मिला 'डिस्काउंट' पर कितना लगाया शुल्क?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के देशों पर लगाए गए टैरिफ़ की सूची जारी की.

यह सूची राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यालय ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट की है. इस सूची में भारत का भी नाम शामिल है.

ट्रंप ने भारत पर 26 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया है.

वहीं, भारत के पड़ोसी देशों पर अलग-अलग दर से टैरिफ़ लगाया गया है. इस घोषणा में चीन पर 34%, पाकिस्तान पर 29%, बांग्लादेश पर 37%, म्यांमार और श्रीलंका पर 44% टैरिफ़ लगाया गया है.

ईयू पर ट्रंप ने 20 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया है. राष्ट्रपति ट्रंप पहले से ही दो अप्रैल को 'लिबरेशन डे' बताते रहे हैं.

इससे पहले अमेरिका ने चार फ़रवरी को चीन से आने वाले सामान पर 10 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया था. जिसे चार मार्च को बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया.

वहीं अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको से आयात होने वाले सामान पर चार मार्च से 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया है. इसके अलावा कनाडा से ऊर्जा संबंधी आयात पर 10 फीसदी टैरिफ़ लगाया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट