अंतरराष्ट्रीय

सिंगापुर में आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत दो किशोरों को हिरासत में लिया गया
02-Apr-2025 7:08 PM
सिंगापुर में आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत दो किशोरों को हिरासत में लिया गया

सिंगापुर, 2 अप्रैल। सिंगापुर ने आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत दो किशोरों को हिरासत में लिया है। इनमें 15 वर्षीय लड़की को इस्लामिक स्टेट (आईएस) का समर्थक होने के कारण तथा 17 वर्षीय लड़के को ‘ईस्ट एशियन सुपरमेसिस्ट’ का समर्थक होने तथा दक्षिणपंथी चरमपंथी विचारधाराओं से जुड़े होने के कारण पकड़ा गया है। आंतरिक सुरक्षा विभाग (आईएसडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

‘चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार, लड़की ऐसी पहली महिला और दूसरी सबसे कम उम्र की किशोरी है जिसके खिलाफ आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (आईएसए) के तहत प्रतिबंध आदेश लगाए जाएंगे।

हिरासत में लिए गए किशोर की पहचान 18 वर्षीय निक ली जिंग किउ के ऑनलाइन संपर्क के रूप में की गई है। निक ली जिंग किउ हिंसक दक्षिणपंथी विचारधाराओं के संपर्क में आकर कट्टरपंथी बन गया था और पिछले साल दिसंबर में उसे हिरासत में लिया गया था।

आंतरिक सुरक्षा विभाग (आईएसडी) ने कहा कि ली की तरह ही किशोर की पहचान ‘ईस्ट एशियन सुपरमेसिस्ट’ के रूप में की गई थी और उसने सिंगापुर में कई मस्जिदों पर हमले की साजिश रची थी।

सिंगापुर के गृह एवं विधि मंत्री के. षणमुगम ने बुधवार को मस्जिद मारूफ में संवाददाताओं से कहा कि सिंगापुर के लोगों को उग्रवाद और कट्टरपंथ के ऐसे मामलों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है, जहां हिरासत में लिये गये 17 वर्षीय किशोर ने हमला करने की साजिश रची थी। (भाषा)


अन्य पोस्ट