अंतरराष्ट्रीय

थाईलैंड और म्यांमार के बाद भारत के इन पड़ोसी देशों में आया भूकंप
02-Apr-2025 8:34 AM
थाईलैंड और म्यांमार के बाद भारत के इन पड़ोसी देशों में आया भूकंप

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने दी.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि पाकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 4.3 थी. वहीं, अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 4.7 थी.

पाकिस्तान में आए भूकंप का केंद्र ज़मीन से 120 किलोमीटर की गहराई में था. वहीं, अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकंप का केंद्र ज़मीन से 193 किलोमीटर की गहराई में था.

थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप के झटके पिछले शुक्रवार को महसूस किए गए थे. दोनों देशों में भूकंप ने तबाही मचा दी थी.

भूकंप प्रभावित थाईलैंड और म्यांमार में बचाव अभियान अभी भी जारी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट