अंतरराष्ट्रीय

म्यांमार: भूकंप के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तुरंत मांगे इतने करोड़ रुपये, वजह भी बताई
31-Mar-2025 11:11 AM
म्यांमार: भूकंप के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तुरंत मांगे इतने करोड़ रुपये, वजह भी बताई

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने म्यांमार में भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए तुरंत आठ मिलियन डॉलर (करीब 66 करोड़ रुपये) की सहायता मांगी है.

इस भूकंप में लगभग 1,700 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हैं या बीमारियों के ख़तरे में हैं.

यूएन एजेंसी का कहना है कि अगले 30 दिनों में ज़रूरी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने, घायलों का इलाज करने और बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए मदद की ज़रूरत है.

28 मार्च को म्यांमार में आए भूकंप के कारण लगभग 1700 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,400 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

म्यांमार में आए भूकंप के झटके उसके पड़ोसी देश थाईलैंड में भी महसूस किए गए थे. थाईलैंड में भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 18 बताई जा रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट