अंतरराष्ट्रीय

-फ़ैसल इस्लाम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इस हफ़्ते से लगाए जाने वाले नए टैरिफ़ सभी देशों पर लागू होंगे.
यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप बुधवार को बड़े पैमाने पर नए आयात शुल्क लगाने वाले हैं, जिसे उन्होंने अमेरिका का "लिबरेशन डे" कहा है.
ये नए टैरिफ़ पहले से लागू टैरिफ़ के अलावा लगाए जाएंगे. जिनके तहत अमेरिका पहले ही एल्यूमीनियम, स्टील और गाड़ियों पर टैरिफ़ लगा चुका है.
इसके अलावा, चीन से आने वाले सभी उत्पादों पर भी अधिक टैरिफ़ लगाया जा रहा है.
ट्रंप के इस एलान के बाद से सोमवार को एशिया के शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई.
एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से ट्रंप ने कहा, "हम सभी देशों से शुरुआत करेंगे. असल में उन सभी से, जिनकी हम बात कर रहे हैं."
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ट्रेड के मामले में दूसरे देशों के मुकाबले "ज्यादा उदार" और "दयालु" होगी.
पिछले हफ्ते ट्रंप ने यह संकेत दिया था कि वे अपने टैरिफ़ को थोड़ा कम कर सकते हैं.
ट्रंप प्रशासन के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने हाल ही में बताया कि ये टैरिफ़ मुख्य रूप से उन 10 से 15 देशों पर लागू होंगे, जिनका अमेरिका के साथ व्यापार घाटा सबसे ज्यादा है, लेकिन उन्होंने देशों के नाम नहीं बताए.
ट्रंप का मानना है कि ये टैरिफ़ अमेरिका को अनुचित व्यापार प्रतिस्पर्धा से बचाने के साथ-साथ बेहतर व्यापार समझौते हासिल करने में मदद करेंगे. (bbc.com/hindi)