अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: पेशावर में कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपनाने से मना करने पर हिंदू नागरिक की हत्या
31-Mar-2025 8:33 AM
पाकिस्तान: पेशावर में कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपनाने से मना करने पर हिंदू नागरिक की हत्या

-बिलाल अहमद

कथित तौर पर नदीम ने इस्लाम धर्म को अपनाने की मांग मानने से इनकार कर दिया था.

यह घटना पेशावर के पोस्टल कॉलोनी इलाके में हुई. शनिवार को जब नदीम अपना काम ख़त्म करके घर लौट रहे थे, उस दौरान उन पर हमला किया गया.

56 वर्षीय नदीम पेशे से एक सरकारी संस्थान में सफाई कर्मचारी थे. गोलीबारी के बाद संदिग्ध भागने में सफल रहा लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया.

नदीम के भाई सागर अमीन ने अपनी एफ़आईआर में कहा है उनका भाई अपनी कॉलोनी में मौजूद था जब अभियुक्त मुश्ताक ने उस पर गोलियां चलाईं.

उन्होंने आगे कहा कि गोली लगने के बाद उनका भाई नदीम घायल हो गया था, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई.

एफ़आईआर के मुताबिक, आरोपी दो-तीन महीने से नदीम को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कह रहा था और नदीम के मना करने के बाद उसने नदीम के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

भाना मारी पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजमल हयात ने बीबीसी उर्दू को बताया कि हत्या के तुरंत बाद अभियुक्त फरार हो गया था. घटना के बाद डीएसपी सिटी यख तुत सर्किल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने 24 घंटे के भीतर मुश्ताक को चारसड्डा से गिरफ़्तार कर लिया.

एसएचओ के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के दौरान अभियुक्त ने नदीम अमीन की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट