अंतरराष्ट्रीय
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नवरात्रि के दौरान धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में संजय सिंह ने कहा, "योगी आदित्यनाथ इसमें दो चीजें और जोड़ दें. आसपास ऐसे रेस्टोरेंट जहां शराब बिकती हो, वो चाहे भाजपाइयों के हों या किसी के हों और जहां पर मीट, मुर्गा, मछली बिकेगा, चाहे वो केएफ़सी हो, मैकडोनल्ड हो, वो सब बंद कीजिए."
संजय सिंह ने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश में हाईवे पर 500 मीटर के अंदर आपको केएफ़सी, मैक्डोनल्ड और तमाम दुकानें देखने को मिलेंगी. शराब की दुकानें, केएफ़सी या मैक्डोनल्ड क्यों खुले रहने चाहिए? (प्रदेश सरकार) उसे भी बंद करवाए."
बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर नवरात्रि के दौरान धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की सूचना दी गई थी.
इस पोस्ट में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे के बाहर भी कोई दुकानदार खुले में मांस नहीं बेचेगा और ये दुकानें लाइसेंस की शर्तों के मुताबिक़ ही चलेंगी.
इसके अलावा राम नवमी के दिन मांस/मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी. (bbc.com/hindi)