अंतरराष्ट्रीय

@CHIEFADVISERGOB
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को कहा कि उनके देश के लिए चीन को एक अच्छे मित्र के रूप में देखना ‘‘महत्वपूर्ण’’ है.
चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद यूनुस ने कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम चीन को अपना अच्छा मित्र मानें."
उन्होंने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश और चीन के द्विपक्षीय संबंध एक नए चरण में प्रवेश करेंगे.
मोहम्मद यूनुस ने कहा, "हमारे रिश्ते सालों से काफी मज़बूत रहे हैं. हमारा व्यवसाय भी काफी मज़बूत है और हमें चीन के साथ सहयोग से फायदा मिलता है."
"चीन ने जो भी हासिल किया है, उससे बांग्लादेश में हर कोई प्रेरित है."
मोहम्मद यूनुस ने यह बात ऐसे समय में बोली है जब उन्होंने अपनी चीन यात्रा के दौरानतीस्ता प्रोजेक्ट में चीनी कंपनियों को शामिल होने का न्योता दिया है.
ऐसे में कई विश्लेषक इसे भारत के लिए झटके के रूप में देख रहे हैं.
तीस्ता नदी परियोजना भारत और बांग्लादेश के बीच काफ़ी समय से एक प्रमुख मुद्दा रहा है.
पिछले साल अगस्त में शेख़ हसीना की सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में काफ़ी तल्ख़ी देखने को मिली है. (bbc.com/hindi)