अंतरराष्ट्रीय
थाईलैंड में भूकंप के बाद मलबे में तब्दील हुई 30 मंज़िला इमारत में फंसे लोगों का क्या हुआ?
30-Mar-2025 8:39 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
थाईलैंड में शुक्रवार को आए भूकंप के बाद से यहां बचाव अभियान जारी है. देश की राजधानी बैंकॉक में सैकड़ों बचावकर्मी ढही 30 मंज़िला इमारत में जीवित बचे लोगों की तलाश में भूकंप के बाद से यानी शुक्रवार से जुटे हुए हैं.
इस 30 मंज़िला इमारत में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें मलबे में दबे लोगों के जीवित रहने के संकेत मिले हैं. लेकिन वो उन तक नहीं पहुंच पाए हैं.
बैंकॉक में भूकंप से अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए थे. इसकी वजह से दोनों देश में कई इमारतें गिर गईं और सड़कें टूट गईं.
म्यांमार में अब तक 1644 लोगों की मौत हो चुकी है और यहां भी बचाव अभियान जारी है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे