अंतरराष्ट्रीय
म्यांमार में 694 लोगों की हुई मौत, 1600 से अधिक लोग घायल
29-Mar-2025 11:25 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप के कारण अब तक कम से कम 694 लोगों की लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 1,670 लोग घायल हुए हैं.
ये जानकारी म्यांमार के मिलिट्री लीडरों ने दी.
कुछ घंटे पहले ही म्यांमार के सैन्य शासन प्रमुख मिन ऑन्ग हल्येंग ने कहा था कि मृतकों और घायलों की संख्या और बढ़ सकती है.
शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने कई इमारतों को ध्वस्त कर दिया. म्यांमार के साथ ही थाईलैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप ने दोनों देश में तबाही मचा दी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे