अंतरराष्ट्रीय

म्यांमा और थाईलैंड में भीषण भूकंप, 150 से अधिक की मौत
29-Mar-2025 9:54 AM
म्यांमा और थाईलैंड में भीषण भूकंप, 150 से अधिक की मौत

बैंकॉक, 29 मार्च। म्यांमा में शुक्रवार को भूकंप से देश के बड़े हिस्से में भारी तबाही हुई। प्रारंभिक मौत का आंकड़ा 140 से अधिक है और आने वाले समय में इसमें बढोत्तरी हो सकती है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

म्यांमा के पड़ोसी देश थाईलैंड में भी भूकंप का असर दिखा और यहां कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में 101 व्यक्ति लापता हैं।

म्यांमा की सैन्य सरकार के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग हलाइंग ने टेलीविजन पर कहा, "मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है।"

उन्होंने बताया कि म्यांमा में कम से कम 144 लोगों की मौत हुई है जबकि 730 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गयी थी और इसका केंद्र म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट पास जमीन की गहराई में था। मांडले में भूकंप से कई इमारतें ढह गई।

थाईलैंड में भूकंप के झटके बैंकॉक महानगरीय क्षेत्र में महसूस किए गए।

चीन के यूनान और सिचुआन प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। (एपी)


अन्य पोस्ट