अंतरराष्ट्रीय
म्यांमार में भूकंप से 144 की हुई मौत, 700 से अधिक लोग घायल
29-Mar-2025 9:20 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप के कारण अब तक कम से कम 144 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 732 लोग घायल हुए हैं.
बीबीसी बर्मा की टीम को ये जानकारी म्यांमार के सैन्य शासन प्रमुख मिन ऑन्ग हल्येंग की ओर से आई है. उनका साथ ही कहना है कि मृतकों और घायलों की संख्या और बढ़ सकती है.
म्यांमार में 2021 से ही सैन्य शासन है.
वहीं, थाईलैंड में एक इमारत के ढहने से अभी तक भूकंप में तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
हालांकि, इसके बाद से अभी तक थाईलैंड के प्रशासन ने नहीं बताया है कि कितने लोगों की मौत हुई है या कितने लोग घायल हुए हैं.
शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने कई इमारतों को ध्वस्त कर दिया. म्यांमार के साथ ही थाईलैंड और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे