अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में आम चुनावों की सरगर्मी तेज़, ओपनियन पोल में क्या है रुझान
28-Mar-2025 8:33 AM
ऑस्ट्रेलिया में आम चुनावों की सरगर्मी तेज़, ओपनियन पोल में क्या है रुझान

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने शुक्रवार को एलान किया कि देश में संघीय चुनाव 3 मई को होंगे. एंथनी अल्बनीज़ की लेबर पार्टी के पास अभी मामूली बहुमत है.

ओपनियन पोल में अनुमान जताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया के दो प्रमुख राजनीतिक दलों- लेबर पार्टी और लिबरल पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होगा. ऐसे में संभावना है कि निर्दलीय सांसदों या अन्य छोटे दलों पर दोनों बड़े राजनीतिक दलों को निर्भर रहना होगा.

साल 2022 में हुए चुनाव में छोटे दलों और स्वतंत्र उम्मीदवारों को रिकॉर्ड स्तर पर वोट मिले थे.

चुनावी अभियान में जीवन यापन की लागत से जुड़े मुद्दों के हावी रहने की संभावना है.

अल्बनीज़ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीवन यापन की लागत से निपटने के अपने वादे को दोहराया.

उन्होंने पहले ही अधिक मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने, छात्र ऋण कम करने और छोटे कर कटौती लागू करने की योजनाओं की घोषणा कर दी थी.

अल्बनीज़ने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी पीटर डटन को चुनना देश के लिए एक पीछे जाने वाला कदम होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट