अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया के जंगलों में लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत, कई प्राचीन मंदिर जले
27-Mar-2025 8:09 PM
दक्षिण कोरिया के जंगलों में लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत, कई प्राचीन मंदिर जले

दक्षिण कोरिया के जंगलों में लगी भीषण आग में अब तक कम से कम 27 लोगों की मौत होने की ख़बर है.

ये जानकारी दक्षिण कोरिया के आंतरिक मंत्रालय ने गुरुवार, 27 मार्च को एक बयान में दी. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मृतकों में ज़्यादातर की उम्र 60 और 70 साल थी.

जंगल की इस आग में 32 लोग घायल हुए हैं. इससे पहले 26 लोगों की मौत और 30 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई थी.

आग के कारण हज़ारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. कई प्राचीन स्थल भी इस आग की चपेट में आए हैं. इनमें एक 1300 साल पुराना बौद्ध मंदिर भी शामिल है, जो जंगल की आग के कारण नष्ट हो गया.

दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्व में स्थित जंगलों में 21 मार्च को आग लगी थी. जंगल की इस आग ने एक हफ्ते के अंदर 35,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है.

अधिकारियों का मानना ​​है कि तेज़ हवाओं और सूखी ज़मीन के कारण आग तेजी से फैली. वहीं तेज़ हवाओं के कारण हेलीकॉप्टरों को चलाना भी ख़तरनाक हो गया है. मंगलवार को आग बुझाने के दौरान एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट