अंतरराष्ट्रीय

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें दिए गए भारत आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
रूसी विदेश मंत्री ने आज कहा कि व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे की तैयारियां चल रही हैं.
सर्गेई लावरोव ने रशियन इंटरनेशनल अफेयर्स काउंसिल (आरआईएसी) की ओर से आयोजित "रूस और भारत: एक नए द्विपक्षीय एजेंडे की ओर" सम्मेलन को संबोधित करने वाले अपने वीडियो में पुतिन के भारत दौरे की जानकारी दी.
रूस की समाचार एजेंसी टीएएसएस ने रूसी विदेश मंत्री का हवाला देते हुए लिखा, "राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत सरकार के प्रमुख (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की ओर से भारत आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. रूसी राष्ट्र प्रमुख की भारत गणराज्य की यात्रा की अब तैयारी की जा रही है." (bbc.com/hindi)