अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक को बेचने के लिए चीन के सामने एक प्रस्ताव रखा है.
उन्होंने कहा है किइस शॉर्ट वीडियो ऐप को बेचने के लिए होने वाले सौदे को सुनिश्चित करने के लिए वो चीन पर लगाए गए टैरिफ़ में कटौती कर सकते हैं.
इस शॉर्ट वीडियो ऐप की मालिक एक चीनी कंपनी बाइटडांस है.
ट्रंप ने यह भी कहा है कि वो इस प्लेटफ़ॉर्म के किसी ग़ैर-चीनी ख़रीदार को ढूंढने के लिए 5 अप्रैल की समय सीमा को बढ़ाने के लिए तैयार हैं.
इससे पहले, बाइडन प्रशासन के तहत टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक क़ानून पास हुआ था. मगर, जनवरी में ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद इस क़ानून को लागू करने में देरी की.
यह क़ानून साल 2024 में बना था. इसे बेचने या इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया गया था.
ट्रंप ने बुधवार को रिपोर्टर्स से कहा, “टिकटॉक को लेकर चीन को भूमिका निभानी होगी. मुझे लगता है कि वे ऐसा करेंगे.”
“हो सकता है कि मैं इसके लिए टैरिफ़ में थोड़ी कटौती कर दूं या कुछ और, ताकि यह काम हो सके.”
ट्रंप ने यह भी कहा है कि उनको उम्मीद है कि 5 अप्रैल तक की समयसीमा में इस मामले में होने वाले समझौते को लेकर एक रूपरेखा तैयार हो जाएगी.
बीबीसी ने इस मामले में टिप्पणी के लिए टिकटॉक और वॉशिंगटन स्थित चीन के दूतावास से संपर्क किया है. (bbc.com/hindi)