अंतरराष्ट्रीय

-जेरेमी बोवेन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनको उम्मीद है कि अमेरिका अब रूस की मांगों के सामने ‘मज़बूती से खड़ा’ रहेगा.
दरअसल, रूस ने काला सागर में युद्ध विराम की शर्त के तौर पर खुद पर लगाए गए पश्चिमी प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है.
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बुधवार को पेरिस में हुए एक पैनल इंटरव्यू में यूरोपीय पत्रकारों से बातचीत की.
इस दौरान, बीबीसी ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से सवाल किया था कि क्या अमेरिका रूस के दबाव का विरोध करेगा?
इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे आशा है कि ऐसा होगा. ईश्वर करे, वे ऐसा करें. मगर, हम देखेंगे.”
इससे पहले, अमेरिका ने मंगलवार को कहा था कि सऊदी अरब में अमेरिकी अधिकारियों के साथ रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल तीन दिनों तक अलग-अलग बातचीत करने के बाद काला सागर में युद्ध विराम को लेकर सहमत हो गए हैं.
मगर, इसके कुछ घंटों बाद, रूस की ओर से एक बयान जारी किया गया था, जिसमें शर्तों की एक सूची शामिल थी.
रूस ने कहा था कि काला सागर में कमर्शियल जहाजों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए समुद्री संघर्ष विराम तभी शुरू होगा, जब रूस पर खाद्य और उर्वरकों के व्यापार पर पश्चिम की ओर से लगाए गए प्रतिबंध हटाए जाएंगे. (bbc.com/hindi)