अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए सरकार के तख़्तापलट की ख़बरों को अफ़वाह बताया.
उन्होंने कहा कि देश में अस्थिरता फैलाने के लिए लोगों को गुमराह किया जा रहा है और झूठी ख़बरें फैलाई जा रही हैं.
प्रोफ़ेसर यूनुस ने कहा, “लोगों को गुमराह करने के लिए एक के बाद एक झूठी जानकारी फैलाई जा रही है ताकि देश में अस्थिरता पैदा की जा सके. अफ़वाहें फैलाने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. एक तस्वीर को दूसरी तस्वीर से जोड़ा जा रहा है, एक घटना का फोटोकॉर्ड बनाया जा रहा है और दूसरे देशों की घटनाओं को इस देश की घटनाओं के रूप में पेश कर सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाई जा रही है.”
प्रोफ़ेसर यूनुस ने इन गतिविधियों के लिए अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की अवामी लीग पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा, "आप सभी जानते हैं कि इसके पीछे कौन है और क्यों हमारी एकता ही इन भगोड़ी ताकतों के लिए परेशानी का कारण बन रही है. वे इस एकता को तोड़ना चाहते हैं.”
अंतरिम सरकार के प्रमुख ने यह भी कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आएंगे, अफ़वाहों का रूप और भी भयावह हो जाएगा.
प्रोफेसर यूनुस ने आगे कहा, "आप उनकी नई-नई चालों को कभी समझ नहीं पाएंगे. आपको यह पता भी नहीं चलेगा कि कब आप उनकी साजिश का एक मोहरा बन गए. हमें इन अफ़वाहों को जागरूकता और एकता के जरिए रोकना होगा. हमें इन भगोड़ी ताकतों की साजिशों को विफल करना होगा."
प्रोफेसर यूनुस ने अपने भाषण में कहा कि सरकार ने अफ़वाहों और झूठी ख़बरों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी है. उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस संबंध में बांग्लादेश को सहयोग का आश्वासन दिया है.
चुनावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अगले चुनाव इस साल दिसंबर और अगले साल जून के बीच होंगे.
प्रोफेसर यूनुस ने कहा, "हम चाहते हैं कि अगला चुनाव बांग्लादेश के इतिहास का सबसे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुझे उम्मीद है कि सभी राजनीतिक दल पूरे जोश के साथ चुनाव की तैयारी करेंगे." (bbc.com/hindi)