अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका ने उनके तीन नेताओं सिराजुद्दीन हक़्क़ानी, अज़ीज़ हक़्क़ानी और याह्या हक़्क़ानी पर घोषित इनाम हटा दिया है.
हालांकि, अमेरिका की ओर से इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि अमेरिका ने सिराजुद्दीन हक़्क़ानी पर घोषित 1 करोड़ डॉलर का इनाम हटा दिया है.
वहीं एफ़बीआई की वेबसाइट पर अभी भी अफ़ग़ानिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक़्क़ानी पर दस मिलियन यानी 1 करोड़ डॉलर का इनाम है. इसमें कहा गया है कि हक़्क़ानी ने 'अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका और गठबंधन बलों के ख़िलाफ़ सीमा पार हमलों में हिस्सा' लिया.
सिराजुद्दीन हक़्क़ानी के साथ ही अब्दुल अज़ीज़ हक़्क़ानी और याह्या हक़्क़ानी भी अमेरिका में वांटेड हैं.
बता दें कि ट्रंप प्रशासन अफ़ग़ानिस्तान में बंद अमेरिकी नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित करने की कोशिश में है. अफ़ग़ानिस्तान में दो दशकों की लड़ाई के दौरान दो हज़ार से ज़्यादा अमेरिकी सेवा सदस्य मारे जा चुके हैं. (bbc.com/hindi)