अंतरराष्ट्रीय

-जेम्स लैंडेल
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर की यूक्रेन में युद्धविराम के लिए अंतरराष्ट्रीय बल बनाने की योजना को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने 'एक दिखावा' बताकर ख़ारिज कर दिया है.
स्टीव विटकॉफ़ ने कहा है कि यह विचार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और अन्य यूरोपीय नेताओं की 'सरल' सोच पर आधारित है, जो सोचते हैं कि 'हम सभी को विंस्टन चर्चिल जैसा बनना है.'
ट्रंप समर्थक पत्रकार टकर कार्लसन के साथ एक इंटरव्यू में विटकॉफ़ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति को 'पसंद' करते हैं.
उन्होंने कहा, "मैं पुतिन को बुरा आदमी नहीं मानता. वह बहुत होशियार हैं."
विटकॉफ रूस और यूक्रेन दोनों के साथ अमेरिका की तरफ़ से युद्धविराम वार्ता का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन वे यूक्रेन के उन पांच क्षेत्रों के नाम नहीं बता सके, जिन पर रूसी सेना ने कब्ज़ा कर लिया है या आंशिक रूप से उनके कब्ज़े में हैं.
उन्होंने कहा, "उस संघर्ष में सबसे बड़ा मुद्दा ये तथाकथित चार क्षेत्र हैं, डोनबास, क्राइमिया, आप नाम जानते हैं और दो अन्य भी हैं." (bbc.com/hindi)