अंतरराष्ट्रीय

गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती पोप फ़्रांसिस इस दिन आएंगे जनता के सामने
22-Mar-2025 9:55 PM
गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती पोप फ़्रांसिस इस दिन आएंगे जनता के सामने

ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्मिक नेता और वेटिकन प्रमुख पोप फ़्रांसिस रविवार को पांच सप्ताह में पहली बार सार्वजनिक मौजूदगी दर्ज कराएंगे.

वेटिकन के मुताबिक़ पोप फ़्रांसिस उनको देखने के लिए आने वाले लोगों का रोम के जेमेली अस्पताल से अभिवादन करेंगे और आशीर्वाद देंगे.

88 साल के फ़्रांसिस की बीते 14 फरवरी को सांस लेने में बढ़ी दिक्कतों के कारण हालत गंभीर हो गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वेटिकन की ओर से पिछले सप्ताह जारी तस्वीर में उन्हें अस्पताल के चैपल में प्रार्थना करते दिखाया गया था.

वेटिकन ने शुक्रवार को कहा था कि पोप की हालत में सुधार है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट