अंतरराष्ट्रीय

आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्तों की बात मानी, दिया इस्तीफ़ा
22-Mar-2025 8:38 AM
आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्तों की बात मानी, दिया इस्तीफ़ा

आइसलैंड में बाल विकास विभाग की मंत्री ने 30 साल पहले कायम किए गए एक किशोर के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार करने के बाद पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

आस्थिलदुर लोआ थोर्सदोत्तिर ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि जब वह 22 साल की थी, तब एक 15 साल के लड़के के साथ रिश्ते बनाए थे.

उन्होंने कहा कि वह उस समय एक धार्मिक समूह में काउंसलर के रूप में काम कर रही थीं, जहां वह लड़का जाया करता था.

एक साल बाद, जब वह 23 साल की थीं और लड़का 16 साल का था तब उन्होंने उसके बच्चे को जन्म दिया था.

आस्थिलदुर ने मीडिया को बताया, ''यह 36 साल पुरानी बात है, इस दौरान बहुत कुछ बदल चुका है. अगर आज यह स्थिति होती, तो मैं इसे बिल्कुल अलग तरीके से संभालती.''

 

आइसलैंड की प्रधानमंत्री क्रिस्ट्रुन म्योल फ्रॉस्टाडॉटिर ने मीडिया को बताया कि यह काफ़ी गंभीर मामला है हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में आम लोगों जितनी ही जानकारी है.

उन्होंने कहा,'' यह एक बहुत व्यक्तिगत मामला है और इस मामले से जुड़े व्यक्ति के प्रति सम्मान दिखाते हुए, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी.''

आइसलैंड के विसिर न्यूज़पेपर के मुताबिक, ''आइसलैंड की प्रधानमंत्री क्रिस्ट्रुन ने कहा कि इस ख़बर की पुष्टि उन्हें गुरुवार रात को हुई.''

इसके बाद उन्होंने बाल विकास मामलों की मंत्री को तुरंत अपने कार्यालय बुलाया. इसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट