अंतरराष्ट्रीय
लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट 24 घंटे के लिए बंद हुआ, क्या है वजह?
21-Mar-2025 11:55 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट शुक्रवार को पूरे दिन बंद रहेगा क्योंकि इसके पास स्थित एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में बड़े पैमाने पर आग लग गई है, जो एयरपोर्ट को बिजली देता है.
एयरपोर्ट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आग के कारण एयरपोर्ट पर "बड़ी मात्रा में बिजली आपूर्ति बाधित" हो गई है.
बयान में आगे कहा गया कि 'हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए हीथ्रो 21 मार्च को 23:59 बजे तक बंद रहेगा .'
"यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई एयरपोर्ट पर न जाएं और ज़्यादा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. असुविधा के लिए हमें खेद है."
हीथ्रो ब्रिटेन का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जहां हर रोज़ लगभग 1,300 विमान उतरते और उड़ते हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे