अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप से बातचीत के बाद पुतिन ने यूक्रेन की जंग रोकने के लिए रखीं ये शर्तें
19-Mar-2025 8:19 AM
ट्रंप से बातचीत के बाद पुतिन ने यूक्रेन की जंग रोकने के लिए रखीं ये शर्तें

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में तत्काल और पूर्ण युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के बाद सिर्फ़ ऊर्जा अवसंरचना पर हमलों को रोकने पर सहमति जताई है.

पुतिन ने एक महीने तक चलने वाले व्यापक युद्धविराम पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है, जिस पर ट्रंप की टीम ने हाल ही में सऊदी अरब में यूक्रेनियों के साथ काम किया था.

उन्होंने कहा कि व्यापक युद्धविराम तभी संभव है जब यूक्रेन के साथ विदेशी सैन्य सहायता और खुफ़िया जानकारी का आदान-प्रदान बंद हो जाए.

हालांकि यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगियों ने पहले भी ऐसी शर्तों को ख़ारिज किया है.

तीन साल से चल रहे इस युद्ध में रूस हाल ही में कुर्स्क क्षेत्र में अपने उस क्षेत्र को वापस ले रहा है जो छह महीने पहले यूक्रेनी आक्रमण के दौरान कब्ज़ा कर लिया गया था.

पिछले हफ़्ते सऊदी अरब में अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ हुई बातचीत में यूक्रेन ने अमेरिका के 30 तीनों के युद्धविराम के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट