अंतरराष्ट्रीय

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने मंगलवार की रात कहा कि इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी में हमास के ख़िलाफ़ पूरी ताक़त के साथ दोबारा लड़ाई शुरू कर दी है.
उन्होंने एक वीडिया जारी करके चेतावनी दी कि यह बस शुरुआत है.
उनका ये बयान तब आया है जब इसराइल ने ग़ज़ा में कई बड़े हवाई हमले किए हैं, जिसे लेकर इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स ने एक बयान में कहा था कि वह हमास के ‘आतंकी ठिकानों’ को निशाना बना रही है.
अपने बयान में नेतन्याहू ने कहा कि इसराइल ने इसराइली बंधकों को रिहा करने के लिए हमास के साथ बातचीत करने की कोशिश की थी. उन्होंने हमास पर हर बार प्रस्तावों को ख़ारिज करने का आरोप लगाया है.
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसराइली हमलों में 400 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.
19 जनवरी को युद्ध विराम शुरू होने के बाद से ग़ज़ा में यह सबसे बड़ा हवाई हमला है. ग़ज़ा युद्ध विराम को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत किसी समझौते पर पहुंचने में नाकाम रही है. (bbc.com/hindi)