अंतरराष्ट्रीय

ड्रैगन कैप्सूल चला धरती की ओर, 17 घंटे में पृथ्वी पर होंगीं सुनीता विलियम्स
18-Mar-2025 10:45 AM
ड्रैगन कैप्सूल चला धरती की ओर, 17 घंटे में पृथ्वी पर होंगीं सुनीता विलियम्स

स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान ड्रैगन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग यानी अनडॉक हो चुका है.

इस स्पेसक्राफ्ट के ज़रिए 17 घंटे की यात्रा करने के बाद अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पृथ्वी पर लौटेंगे.

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी.

वहां आठ दिन गुजारने के बाद उनकी वापसी थी लेकिन यान में ख़राबी के कारण यह अटक गई थी.

नासा ने बताया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए स्पलैशडाउन की जगह का निर्धारण किया जाएगा. यह यान वापसी का अनुमानित समय है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट