अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण अमेरिका में तूफ़ान, कम से कम 34 लोगों की मौत
16-Mar-2025 11:37 AM
दक्षिण अमेरिका में तूफ़ान, कम से कम 34 लोगों की मौत

-थॉमस मैकिनटोश/लिसा लैम्बर्ट

दक्षिण अमेरिका में भयंकर तूफ़ान आया है. इसमें कम से कम 34 लोग मारे गए हैं. इनमें से 12 लोगों की मौत मिसौरी में हुई है. जबकि कैनसस में आठ लोग मारे गए हैं.

इस ख़तरनाक तूफ़ान ने दक्षिण-पूर्व के राज्यों में भारी नुक़सान किया. कई गाड़ियां पलट गई और कई घरों को नुक़सान पहुंचा है.

ट्रैकर पॉवरआउटेज के मुताबिक, शनिवार दोपहर को सात राज्यों में 2 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा मकानों में बिजली नहीं थी.

इन राज्यों में मिशिगन, मिसौरी और इलिनोइस शामिल है. तस्वीरों में देखिए, तूफ़ान के कारण हुआ नुक़सान. (bbc.com/hindi)
 


अन्य पोस्ट