अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकाः कई देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा ट्रंप प्रशासन
16-Mar-2025 9:34 AM
अमेरिकाः कई देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा ट्रंप प्रशासन

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन दर्जनों देशों के नागरिकों के लिए यात्रा प्रतिबंध जारी करने पर विचार कर रहा है. यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस मामले से परिचित सूत्रों और एक मैमो के हवाले से दी है.

इस मैमो में एक सूची है, जिसमें कुल 41 देशों के नाम हैं. उन देशों को तीन समूहों में बांटा गया है.

पहले समूह में दस देश शामिल हैं. इनमें अफ़ग़ानिस्तान, ईरान, सीरिया, क्यूबा और उत्तर कोरिया समेत बाकी देश शामिल हैं. इनके वीज़ा पर पूरी तरह रोक लगाने की बात कही गई है.

दूसरे समूह में पांच देशों के नाम हैं. इनमें इरीट्रिया, हेती, लाओस, म्यांमार और दक्षिण सूडान शामिल हैं. इन देशों को आंशिक निलंबन का सामना करना पड़ेगा, जिसका असर पर्यटक और स्टूडेंट्स वीज़ा के साथ-साथ आप्रवासी वीज़ा पर भी पड़ेगा.

तीसरे समूह में कुल 26 देश शामिल हैं. इनमें बेलारूस, पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान समेत कुछ देश शामिल हैं.

यदि इन देशों की सरकारें “60 दिनों के अंदर कमियों को दूर करने के प्रयास नहीं करती है”, तो उन देशों को वीज़ा जारी करने पर आंशिक रूप से रोक लगाने के मामले में विचार किया जाएगा.

नाम न बताए जाने की शर्त पर एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि इस सूची में बदलाव हो सकते हैं. अभी इस लिस्ट को अमेरिकी प्रशासन और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो द्वारा पारित किया जाना बाकी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट