अंतरराष्ट्रीय

मंगल ग्रह के लिए पहला मिशन कब लॉन्च होगा? एलन मस्क ने दी जानकारी
15-Mar-2025 8:43 PM
मंगल ग्रह के लिए पहला मिशन कब लॉन्च होगा? एलन मस्क ने दी जानकारी

स्पेसएक्स के संस्थापक और अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा है कि उनका स्टारशिप रॉकेट अगले साल आखिर तक मंगल ग्रह के लिए रवाना हो जाएगा.

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अगर शुरुआती मिशन सफल रहा तो मंगल ग्रह पर मानव लैंडिंग 2029 में शुरू हो सकती है. हालांकि 2031 की संभावना ज़्यादा है."

123 मीटर ऊंचा अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट स्टारशिप मंगल ग्रह पर इंसानों के जाने की मस्क की महत्वाकांक्षा के लिए बड़ा कदम है.

हालांकि इसे परीक्षणों में कई विफलताओं का सामना करना पड़ा है.

पिछले हफ्ते टेक्सास से स्टारशिप रॉकेट को लॉन्च किया गया था, जो लॉन्च होने के कुछ देर बाद ही फट गया था. यह इस साल की दूसरी विफलता थी. इससे पहले जनवरी में भी इसे भेजने में नाकामी मिली थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट