अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने किया बांग्लादेश का दौरा, रोहिंग्या के बारे में क्या कहा?
15-Mar-2025 8:23 AM
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने किया बांग्लादेश का दौरा, रोहिंग्या के बारे में क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बांग्लादेश में रह रहे 10 लाख से ज़्यादा रोहिंग्या शरणार्थियों के हालात का जायज़ा लिया है.

न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक़, बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने गुरुवार को ढाका के मुख्य हवाई अड्डे पर एंटोनियो गुटेरेस का स्वागत किया.

गुटेरेस ने बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार का दौरा किया है, जहां रोहिंग्या शरणार्थियों के कैम्प हैं.

मुलाक़ात के बाद एंटोनियो गुटेरेस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बांग्लादेश कीअंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस का आभार जताया.

उन्होंने लिखा, "जैसा कि देश नए बदलावों से गुजर रहा है, आप सभी के लिए एक स्थायी और अच्छा भविष्य बनाने में मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र पर भरोसा कर सकते हैं."

उनका ये दौरा विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफ़पी) और अन्य संगठनों की ओर से मदद में संभावित कटौती की घोषणा के बाद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर यूएसऐड के संचालन बंद होने के बाद.

अमेरिका के यूएसऐड बंद करने के फै़सले के बाद दुनियाभर में मदद में गंभीर कटौती की आशंका बढ़ गई है.

इधर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उम्मीद जताई है कि इस दौरे से रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए सहायता जुटाने के दुनियाभर की ओर से की जा रही कोशिशों को बढ़ावा मिलेगा और उनकी परेशानी की तरफ़ दुनिया का ध्यान जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट