अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने दक्षिण अफ़्रीका के राजदूत को देश से निकाला, क्या बताई वजह?
15-Mar-2025 8:18 AM
अमेरिका ने दक्षिण अफ़्रीका के राजदूत को देश से निकाला, क्या बताई वजह?

अमेरिका ने दक्षिण अफ़्रीका के राजदूत इब्राहिम रसूल को निष्कासित कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यह जानकारी देते हुए दक्षिण अफ़्रीकी राजदूत पर अमेरिका और ट्रंप से 'नफ़रत' करने का आरोप लगाया है.

मार्को रुबियो ने एक्स पर लिखा, “दक्षिण अफ़्रीका के राजदूत का अब हमारे महान देश अमेरिका में स्वागत नहीं है. इब्राहिम रसूल एक जातिवादी राजनेता हैं, जो अमेरिका और अमेरिका के राष्ट्रपति से नफ़रत करते हैं. ”

मार्को रुबियो ने कहा, “हमारे पास उनसे बात करने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए उन्हें अस्वीकार्य व्यक्ति माना जाता है.”

अमेरिका और दक्षिण अफ़्रीका के मध्य बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने यह क़दम उठाया है.

इससे पहले फ़रवरी में ट्रंप ने दक्षिण अफ़्रीका को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता पर रोक लगा दी थी.

इसके पीछे ट्रंप ने दक्षिण अफ़्रीका के एक क़ानून का हवाला दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि श्वेत किसानों की ज़मीन 'ज़ब्त' की जा सकती है.

पिछले हफ़्ते ट्रंप ने यह कहते हुए तनाव और बढ़ा दिया था कि दक्षिण अफ़्रीका के किसानों का अमेरिका में बसने का स्वागत किया जाएगा.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट पर कहा, “दक्षिण अफ़्रीका का कोई भी किसान (परिवार सहित), जो सुरक्षा कारणों से देश छोड़ना चाहता है, उसे नागरिकता के साथ अमेरिका में आमंत्रित किया जाएगा.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट