अंतरराष्ट्रीय

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की है.
बीबीसी पूर्वी यूरोप संवाददाता सारा रेन्सफ़ोर्ड ने बताया है कि क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बैठक के बारे में जानकारी दी है.
शुक्रवार सवेरे मीडिया से बात करते हुए पेसकोव ने कहा, "बैठक में रूस को अतिरिक्त जानकारी दी गई है और राष्ट्रपति पुतिन ने अपने पास मौजूद जानकारी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए दी है."
पेसकोव का कहना है कि पुतिन और ट्रंप जल्द मुलाक़ात करेंगे. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि ये मुलाक़ात कब होगी.
उन्होंने कहा एक बार स्टीव अमेरिका लौटने के बाद ट्रंप से मुलाक़ात करेंगे और उन्हें पुतिन के साथ हुई बैठक के अपडेट्स देंगे, जिसके बाद ट्रंप और पुतिन की मुलाक़ात के लिए तारीख़ तय की जाएगी.
हालांकि उन्होंने ये कहा कि दोनों नेताओं में इस बात पर सहमति बनी है कि उन्हें मिलकर चर्चा करनी चाहिए. (bbc.com/hindi)