अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में आग लगने के बाद उसमें सवार यात्रियों को कोलोराडो के एक हवाई अड्डा पर उतारा गया.
सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि लोग अपने हाथों में अपना सामान लिए विमान के पंख पर इकट्ठे हुए दिखाई दे रहे थे और विमान के निचले हिस्से में आग की लपटें जल रही थीं.
अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफ़एए) ने कहा कि डेनवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों ने सुरक्षित ज़मीन पर पहुंचे के लिए इन्फ़्लेटेबल स्लाइड (बाहर निकलने का रास्ता) का इस्तेमाल किया.
एजेंसी ने कहा है कि वह इस घटना के कारणों की जांच करेगी.
इस घटना में अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर नहीं है, हालांकि एयरपोर्ट ने बाद में पुष्टि की कि 12 लोगों को हल्के चोट के कारण अस्पताल ले जाया गया है.
अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि विमान में 172 यात्री और छह क्रू सदस्य सवार थे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. (bbc.com/hindi)