अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क की टेस्ला ने ट्रंप के टैरिफ़ को लेकर जताई चिंता
14-Mar-2025 7:43 PM
एलन मस्क की टेस्ला ने ट्रंप के टैरिफ़ को लेकर जताई चिंता

अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ पर जवाबी कार्रवाई करने वाले देशों से उसे और अन्य अमेरिकी निर्यातकों को नुक़सान हो सकता है. टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाती है.

मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति के क़रीबी सहयोगी हैं और वे संघीय सरकार का खर्च कम करने की कोशिशों का नेतृत्व कर रहे हैं.

यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव को भेजे गए एक बिना हस्ताक्षर वाले पत्र में टेस्ला ने कहा कि वह "निष्पक्ष व्यापार" का समर्थन करती है, लेकिन उसे डर है कि अगर दूसरे देशों ने अमेरिका के लगाए टैरिफ़ का जवाब दिया, तो अमेरिकी निर्यातकों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा.

यह पत्र उसी दिन लिखा गया था जिस दिन व्हाइट हाउस में ट्रंप ने मस्क का समर्थन करते हुए टेस्ला कार खरीदने का वादा किया था.

इस साल की शुरुआत से टेस्ला के शेयर की क़ीमत में 40 फ़ीसदी की गिरावट आई है.

यूरोपीय संघ और कनाडा दोनों ने अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ़ लगाने के लिए व्यापक जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है, जो इस सप्ताह के शुरुआत में लागू हो गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट